Surprise Me!

Salman Khan छोड़ Shiv Sena में क्यों गए Bodyguard Shera | Talented India News

2019-10-19 9 Dailymotion

#SalmanKhanBodyguard #Shera #SalmanShera #SheraShivSena #MaharashtraElections2019 #SalmanKaSheraShivsenaMe<br /><br />लगभग 20 सालों से सलमान खान की सुरक्षा की जिम्मेदारी संभालने वाले, हरदम उनके साथ परछाई की तरह रहने वाले बाॅडीगार्ड शेरा अब सियासत के गलियारों में भी अपना हाथ आजमाने जा रहे हैं। सलमान खान के बाॅडीगार्ड शेरा ने शिवसेना की सदस्यता ले ली है। इसकी आधिकारिक जानकारी खुद शिवसेना ने दी है। इस मौके पर शिवसेना अक्ष्यक्ष उद्धव ठाकरे और उनके बेटे आदित्य ठाकरे मौजूद थे। शेरा मातोश्री निवास पर पहुंचे थे, जहां उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई गई। बासद में इस बात की घोषणा शिवसेना के ट्विटर हैंडल से की गई।

Buy Now on CodeCanyon